बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
Written By जनकसिंह झाला

‘रण’ के लिए रामू को एक और नोटिस

‘रण’ के लिए रामू को एक और नोटिस -
सोनल मेहता के बाद रामगोपाल वर्मा द्वारा निर्देशित फिल्म ‘रण’ के खिलाफ राजकोट के विपुल राठौड़ ने कानून की मदद से नोटिस जारी किया है। विपुल का दावा है कि ‘रण’ की कहानी उनके द्वारा लिखी गई कहानी ‘द वॉर’ से मिलती-जुलती है।

राजकोट के रहने वाले विपुल का कहना है कि 2004 में रामू ने ‘फैक्ट्री एट वर्क’ नामक वेबसाइट शुरू की थी, जिसके तहत विपुल ने भी अपनी कहानी ‘द वॉर’ का कंसेप्ट उन्हें भेजा था। ‘सिर्फ एक पेज का कंसेप्ट नहीं चलेगा’ जवाब मिलने के बाद विपुल ने फिर कभी उनसे संपर्क नहीं किया।

‘रण’ देखकर विपुल को लगा कि पूरी कहानी उनके विचार पर ही आधारित है। फिल्म और अपने कथासार के बीच काफी समानताएँ होने पर उन्होंने रामू को कानूनी नोटिस भेजकर जवाब माँगा है।

गौरतलब है कि सोनल मेहता ने भी रण के रिलीज होने के पहले ऐसा दावा किया था कि यह फिल्म उनकी कहानी पर आधारित है। ऐसा कहा जा रहा है कि रामू और उन्होंने कोर्ट के बाहर समझौता करने में ही भलाई समझी।