मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
Written By वर्तिका नंदा
Last Updated :पुणे , बुधवार, 1 अक्टूबर 2014 (19:28 IST)

स्टूडेंट्स फिल्म फेस्टिवल का शुभारंभ

स्टूडेंट्स फिल्म फेस्टिवल का शुभारंभ -
पुणे। फिल्म और टेलीविजन इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया और सत्यजीत रे फिल्म और टेलीविजन इंस्टिट्यूट के संयुक्त तत्वावधान में ख्यात प्रभात स्टूडियो में नेशनल स्टूडेंट्स फिल्म अवॉर्ड्स और स्टूडेंट्स फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया का शुभारंभ हुआ।

वर्तिका नंदा


इस अवसर पर प्रभात स्टूडियो पर आधारित फिल्म 'प्रभात नगरी' का भी प्रदर्शन किया गया। इस फिल्म के प्रसारण से दर्शकों का रोमांच चरम पर पहुंच गया। इससे स्टूडियो को लेकर दर्शकों की पुरानी यादें ताजा हो गईं।

नेहा त्रिवेदी और राजकुमार यादव ने कार्यक्रम का संचालन किया। दादा साहेब फालके पर आधारित फिल्म भी इस अवसर पर दिखाई गई, जिसमें भारत में बनी पहली फिल्म 'राजा हरिशचंद्र' के भी अंश थे। इस आयोजन में करीब 43 प्रतिष्ठित स्कूल भाग ले रहे हैं और ज्यूरी ने उनकी 60 फिल्मों का चयन किया है।

वर्तिका नंदा


शाजी करूण, संजय पटनायक, सईद अख्तर मिर्जा और मलय भट्टाचार्य का स्वागत एफटीआईआई के निदेशक डीजे नारायण ने किया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण ट्रॉफी का अनावरण था, जिसे मशहूर प्रभात बैंड के साथ लाया गया था।
वर्तिका नंदा

वर्तिका नंदा

मिर्जा ने अपने संबोधन ने छा‍त्रों का उत्साह बढ़ाया। नारायण ने कहा कि यह एक सपना था जो सच हुआ। इससे छात्रों को बहुत कुछ सीखने को मिलेगा। संस्था के पूर्व छात्र करुण ने कहा कि प्रभात ‍स्टूडियों में ही उन्होंने अपना पहला शॉट दिया था। ख्यात सिनेमेटोग्राफर और निदेशक शाजी करुण ने क्लैप बोर्ड क्लैप किया जिसके बाद कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।
वर्तिका नंदा

वर्तिका नंदा

इस ऐतिहासिक फोटो में एफटीआईआई के निदेशक डीजे नारायण के साथ मिस्टर दामले दिखाई दे रहे हैं। दामले के पिता ने ही एफटीआईआई दान ‍किया था।