• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
Written By WD

सलमान और करीना एक बार फिर साथ

सलमान और करीना एक बार फिर साथ -
सलमान और करीना ने 2005 में 'क्योंकि' नाम की फिल्म से काम करना शुरू किया। इसके बाद तीन साल के ब्रेक के बाद दोनों नज़र आए मी. और मिसेज़ खन्ना में जिसने कुछ खास बिजनेस नहीं किया, लेकिन 2011 में आई 'बॉडीगार्ड' ने 100 करोड़ क्लब में सबका मुह बंद कर दिया।

PR

फिर ये दोनों दिखे सलमान भाई की 'दबंग 2' में जिसमें करीना ने आइटम सांग फेविकॉल किया। अब ये दोनों साथ आने वाले हैं कबीर खान की अगली फिल्म 'बजरंगी भाईजान' में। यह फिल्म सलमान खान द्वारा निर्मित होगी और 2015 की ईद में रिलीज होगी।

निर्देशक कबीर खान ने खबर की पुष्टि की और कहा कि यह फिल्म सलमान और मेरे लिए बहुत मायने रखती है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि वे हमेशा से करीना के प्रशंसक रहे हैं और उसके साथ काम करने की इच्छा रखते थे जो अब पूरी होने जा रही है।

इस फिल्म में करीना 'दबंग 2' की तरह आइटम नंबर नहीं कर रही हैं, ‍बल्कि वे सलमान के साथ लीड रोल में देखेंगी। कबीर खान की फिल्म का शीर्षक 'बजरंगी भाईजान' है और यह किरदार सलमान निभाते हुए दिखेंगे। करीना के रोल का खुलासा अभी नहीं हुआ है। खबर है कि सलमान की कंपनी 'सलमान खान वेंचर्स' के तले फिल्म का निर्माण होगा।

कबीर खान ने बताया कि 'बजरंगी भाईजान' का किरदार लार्जर देन लाइफ है। फिल्म की कहानी नई है और स्क्रिप्ट पर बहुत काम किया गया है। और कबीर का कहना है कि यह रोल सलमान से बेहतर कोई और नहीं निभा सकता है। वे आगे कहते हैं कि हम दोनों ही शूटिंग शुरू करने के लिए बहुत उत्साहित हैं। फिल्म की शूटिंग भारत के कई हिस्सों में होगी। लोकेशंस फाइनल हो चुकी है और शूटिंग इस नवंबर से शुरू होगी।

'बजरंगी भाईजान' में सलमान और करीना को फिर से एक साथ देखना उनके दर्शकों के लिए बहुत रोमांचकारी होगा। यह फिल्म करीना के लिए कमबैक फिल्म साबित हो सकती है। उम्मीद है कि इस फिल्म से करीना का ठंडा पड़ा बॉलीवुड करियर फिर से चल पड़े।