संजय दत्त को सता रहा है गर्मी और मच्छर का डर
संजय दत्त अपनी जिंदगी में शायद ही इतना कभी पहले डरे हों। सिल्वर स्क्रीन पर दर्जन भर गुंडों को पल भर में धूल चटा देने वाला ये हीरो इस समय मच्छरों से डरा हुआ है। सूत्रों का कहना है कि संजय दत्त से मिलने पिछले दिनों जितने भी लोग आए उनसे संजय दत्त यही कहते पाए गए कि वे जेल में मच्छर और गर्मी के बीच कैसे रहेंगे? कैसे वे गंदे शौचालय में जाएंगे? बिना पंखे और अच्छे बिस्तर के वे कैसे सोएंगे? संजय को साढ़े तीन साल साढ़े तीन सौ साल जैसे लग रहे हैं। सुविधाओं के आदी संजू को लगने लगा है कि पंचसितारा सुविधा के बिना उनका जीना मुश्किल हो जाएगा। संजय से जुड़े लोगों का कहना है कि जेल जाने के तनाव से छुटकारा पाने के लिए संजय ने शराब का सहारा लिया। पिछले कुछ दिनों में वे कई बॉटल गटक गए और इस मामले में उन्होंने अपनी पत्नी की भी नहीं सुनी। गौरतलब है कि संजय दत्त ने पीना छोड़ दिया था, लेकिन अब ये हालत है कि उन्हें बिना पिए नींद नहीं आती है। संजय दत्त अपने छोटे बच्चों को लेकर भी बेहद चिंतित हैं। अपनी बेटी त्रिशाला से भी उन्होंने लंबी बातचीत की। संजय की ये हालत देख उनके घर वाले चिंतित हैं। फिलहाल उनके पास कोई विकल्प नहीं है।