• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. मिर्च-मसाला
Written By समय ताम्रकर

वो किस इमरान के लिए था!

वो किस इमरान के लिए था! -
कैटरीना कैफ की परेशानी का कारण यह है कि इन दिनों उनका नाम लगातार रणबीर कपूर से जोड़ा जा रहा है। पिछले दिनों एक पुरस्कार समारोह के दौरान कैटरीना को रणबीर की ओर एक फ्लाइंग किस देते हुए देखा गया और इसको लेकर कई चटपटे किस्से बना दिए गए। आखिरकार कैटरीना ने स्थिति को स्पष्ट किया।

PR


कैटरीना ने यह किस रणबीर को नहीं बल्कि शो को उनके साथ होस्ट कर रहे इमरान खान को दिया था। कैटरीना और रणबीर ‘मेरे ब्रदर की दुल्हन’ नामक फिल्म साथ कर रहे हैं और उनमें अच्छी दोस्ती हो गई है। कैट से जुड़े सूत्रों का कहना है कि यह देख लोगों ने गलत मतलब निकाल लिए।