वॉण्टेड का गाना – लव मी, लव मी, लव मी
सलमान के प्रशंसक ‘वॉण्टेड’ का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं जो 18 सितंबर को प्रदर्शित हो रही है। इस फिल्म में एक्शन तो भरपूर है, लेकिन गाने भी कम नहीं हैं। गानों का फिल्मांकन भव्य होना स्वाभाविक है क्योंकि इसके निर्देशक प्रभुदेवा भारत के बेहतरीन डांसरों में से एक है। फिलहाल ‘लव मी, लव मी, लव मी’ लोकप्रियता हासिल कर रहा है। इस गाने को देखने के लिए वीडियो पर क्लिक करें।