शनिवार, 26 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
Written By IFM

विद्या-फरहान : शादी के साइड इफेक्ट्स में

विद्या बालन
IFM
कहानी और द डर्टी पिक्चर जैसी फिल्मों के जरिये सफलता के रथ पर सवार विद्या बालन अब फरहान अख्तर के साथ नजर आएंगी। प्रीतिश नंदी कम्युनिकेशन की अगली फिल्म ‘शादी के साइड इफेक्ट्स’ जो कि ‘प्यार के साइड इफेक्ट्स’ का सीक्वल है, में फरहान और विद्या साथ में काम करेंगे।

शादी के साइड इफेक्ट्स में दिखाया जाएगा कि प्यार के साइड इफेक्ट्स के किरदारों का बाद में क्या हुआ। सिड और त्रिशा ने शादी कर ली है और उनकी कहानी कैसे आगे बढ़ती है।

सिड और त्रिशा के किरदार ‘प्यार के साइड इफेक्ट्स ‘ में राहुल बोस और मल्लिका शेरावत ने निभाए थे। अब उनकी जगह फरहान और विद्या ने ले ली है। फिल्म के निर्देशक और संगीतकार में कोई बदलाव नहीं किया गया है। साकेत चौधरी निर्देशन करेंगे और प्रीतम का संगीत होगा। कुल मिलाकर फरहान और विद्या की जोड़ी को परदे पर देखना दिलचस्प होगा।