शनिवार, 26 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
Written By IFM

विक्की डोनर का सीक्वल

विक्की डोनर
PR


विक्की डोनर भारत ही नहीं बल्कि विदेश में भी पसंद की गई और यह फिल्म सुपरहिट फिल्मों की श्रेणी में आ गई है। बॉक्स ऑफिस पर सफलता के साथ समीक्षकों ने भी इस फिल्म को काफी सराहा है। इस फिल्म के निर्माता अब सीक्वल बनाने की सोच रहे हैं।

राम मीरचंदानी जो कि इस फिल्म के निर्माताओं में से एक हैं का कहना है ‘सफलता और सराहना के कारण हम सीक्वल के बारे में सोच रहे हैं। हम विक्की डोनर की लोकप्रियता का फायदा नहीं उठाना चाह रहे हैं बल्कि इसलिए सीक्वल के बारे में सोच रहे हैं क्योंकि यह एक फिल्म ही नहीं बल्कि मूवमेंट है।‘

फिल्म की एक और निर्माता रॉनी लाहिरी कहती हैं ‘सीक्वल बनेगा, लेकिन तभी जब हमारे पास बताने के लिए कुछ नया होगा। हम केवल सीक्वल बनाने के लिए ही विक्की डोनर का पार्ट टू नहीं बनाएंगे। निर्देशक शूजीत सरकार और लेखक जूही चतुर्वेदी इस समय सोच रहे हैं कि सीक्वल के जरिये कौन-सा मुद्दा उठाया जाए।‘