ये है अभिषेक-ऐश्वर्या की बेटी का नाम!
बच्चन परिवार के घर बेटी आए लंबा समय हो गया है और अब तक उसका नामकरण नहीं हो पाया है। बच्चन परिवार के प्रशंसक बेचैन हो रहे हैं कि वे छोटी बिटिया को किस नाम से पुकारें। मीडिया ने अभिलाषा और आलिया जैसे कई नामों को फाइनल बताया, लेकिन बच्चन्स ने इस पर मुहर नहीं लगाई। वैसे दादा बिग बी ने पिछले दिनों कहा था कि नाम तय हो चुका है और वक्त आने पर वे बताएंगे, लेकिन अभी तक वो कमबख्त वक्त नहीं आया। बच्चन्स से जुड़े सूत्रों का कहना है कि नाम तय हो गया है। उन्होंने नाम भी लीक कर दिया है। आप भी जान लीजिए। अभिषेक और ऐश्वर्या की बेटी को आराध्या बच्चन के नाम से पुकारा जाएगा। हालांकि बच्चन परिवार ने अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की है।