मंगलवार, 15 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. मिर्च-मसाला
Written By समय ताम्रकर

मुन्नी, शीला, चमेली की तरह धूम मचाएगा चित्रांगदा का आइटम सांग

चित्रांगदा सिंह

चित्रांगदा सिंह पूरी तरह आश्वस्त हैं कि ‘जोकर’ में उन पर फिल्माया गया आइटम सांग लोकप्रियता के मामले में मुन्नी बदनाम हुई, शीला की जवानी और चिकनी चमेली से कमतर साबित नहीं होगा। चित्रांगदा के मुताबिक गीत बेहतरीन बन पड़ा है और फराह खान की कोरियोग्राफी कमाल की है।

PR


चित्रांगदा ने पहली बार कोई आइटम सांग किया है। इस गाने में कुछ मराठी लाइनें भी हैं और यह विलेज सांग है। जोकर को शिरीष कुंदर निर्देशित कर रहे हैं और फिल्म में अक्षय कुमार और सोनाक्षी सिन्हा लीड रोल में हैं।

चित्रांगदा इन दिनों कला फिल्मों के घेरे से वे बाहर आने की कोशिश कर रही हैं। ‍देसी बॉयज में भी पहली बार उन्होंने ग्लैमरस रोल किया और दर्शकों को उनका यह अंदाज काफी पसंद आया। अब वे आइटम सांग कर रही हैं।

चित्रांगदा का कहना है कि देसी बॉयज के बाद उन्हें कई बड़ी फिल्मों में ग्लैमरस रोल ऑफर हुए, लेकिन वे एक जैसे रोल नहीं करना चाहती हैं। वे सोच समझ कर फिल्मों का चुनाव कर रही हैं ताकि दर्शकों को उनकी भूमिकाओं में वैरायटी देखने को मिले।