• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. मिर्च-मसाला
  6. माधुरी ने रजनीकांत को कहा ‘नो’
Written By WD

माधुरी ने रजनीकांत को कहा ‘नो’

Madhuri Dixit | माधुरी ने रजनीकांत को कहा ‘नो’
WD

ऐसा बहुत कम होता है जब रजनीकांत को ‘नही’ सुनना पड़े। बॉलीवुड की नंबर वन हीरोइन रह चुकी माधुरी दीक्षित ने रजनीकांत की फिल्म ‘रान’ में काम करने का ऑफर ठुकरा दिया। माधुरी का कहना है कि वे अपने बच्चों को समय देना चाहती हैं।

रजनीकांत की हीरोइन जहाँ हर हीरोइन का सपना होता है वही माधुरी ने ‘न’ कहकर उन्हें चौंका दिया है। सूत्रों के मुताबिक माधुरी ने अपना रोल पसंद न आने के कारण ही फिल्म करने से मना कर दिया है।

रजनीकांत की फिल्मों में यूँ भी हीरोइन के लिए कोई खास स्कोप नहीं होता है। साथ ही राना में तीन हीरोइनों के साथ रजनी रोमांस करेंगे क्योंकि फिल्म में उनका ट्रिपल रोल है, ऐसे में माधुरी दीक्षित जैसी अभिनेत्री के लिए करने को बहुत कम होगा। इसी को ध्यान में रखते हुए उन्होंने रजनी को नो कह दिया।

रजनीकांत की इच्छा है कि वे एक बार माधुरी के हीरो बने। वैसे दोनों वर्षों पहले रिलीज हुई ‘उत्तर दक्षि’ में साथ काम कर चुके हैं, लेकिन उस फिल्म में माधुरी के हीरो जैकी श्रॉफ थे।