गुरुवार, 17 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. मिर्च-मसाला
Written By समय ताम्रकर

भंसाली की फिल्म में प्रतीक

प्रतीक बब्बर
IFM
स्मिता पाटिल के प्रशंसकों में संजय लीला भंसाली भी हैं। भंसाली की स्मिता के साथ फिल्म बनाने की ख्वाहिश पूरी नहीं हो सकती। इसकी भरपाई वे उनके बेटे प्रतीक के साथ फिल्म बनाकर पूरी करना चाहते हैं।

भंसाली द्वारा निर्मित ‘माय फ्रेंड पिंटो’ में प्रतीक मुख्य भूमिका निभाने जा रहे हैं। इस फिल्म का निर्देशन राघव दर करेंगे। मणिरत्नम के राघव सहायक रह चुके हैं। इस फिल्म की शूटिंग वर्ष के अंत में शुरू होगी।

प्रतीक ने बॉलीवुड में अपने करियर आमिर खान की फिल्म ‘जाने तू या जाने ना’ से शुरू किया था। उस फिल्म में वे जेनेलिया के भाई बने थे और उनकी भूमिका संक्षिप्त थी।