गुरुवार, 17 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. मिर्च-मसाला
Written By WD

प्रकाश झा की ‘चक्रव्यूह’

प्रकाश झा
प्रकाश झा की गिनती ऐसे फिल्मकारों में होती है जो अपनी फिल्मों के जरिये ज्वलंत मुद्दा उठाते हैं। अब वे ‘चक्रव्यूह’ नामक फिल्म बना रहे हैं जिसमें नक्सलवाद समस्या को वे दिखाएंगे। इस फिल्म की शूटिंग अप्रैल से भोपाल में शुरू होगी।

झा की इस फिल्म में एक बार फिर ढेर सारे नामी कलाकार नजर आएंगे। असिन, मनोज बाजपेयी, अर्जुन रामपाल और अभय देओल को चुन लिया गया है और खबर है कि अभिषेक बच्चन भी फिल्म में काम करने के लिए राजी हो गए हैं। गौरतलब है कि पहले अभिषेक और झा के बीच पारिश्रमिक को लेकर सहमति नहीं बन पा रही थी क्योंकि अभिषेक बहुत ज्यादा रकम मांग रहे थे।