• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. मिर्च-मसाला
Written By WD

तनुश्री दत्ता : फिलहाल शादी का इरादा नहीं

तनुश्री दत्ता : फिलहाल शादी का इरादा नहीं -
PR

तनुश्री दत्ता की समकालीन नायिकाएँ शादी के मूड में हैं। लारा दत्ता ने कर ली है और सेलिना जेटली ने तारीख बता दी है कि फलां दिन वे शादी करने वाली हैं। इसलिए जब तनुश्री से पूछा गया कि क्या वे भी शादी करने के मूड में हैं तो उन्होंने तपाक से कहा कि फिलहाल उनका शादी का मूड नहीं है। अभी करियर में करने को बहुत कुछ है, इसलिए वे कुछ वर्ष बाद ही विवाह रचाएँगी।

तनुश्री फिलहाल सिंगल है। उनका नाम भी किसी से जोड़ा नहीं जा रहा है। तनुश्री के मुताबिक वे अकेली होने का मजा ले रही हैं और इस समय उनका पूरा ध्यान करियर पर है। कुछ उम्दा फिल्म करने के बाद ही वे शादी के बारे में सोचेंगी।