गुरुवार, 10 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. मिर्च-मसाला
Written By समय ताम्रकर

डायनों से घिरे इमरान हाशमी

एक थी डायन

एक थी डायन में तीन हीरोइन, हुमा कुरैशी, कल्कि कोएचलिन और कोंकणा सेन शर्मा, हैं। इनमें से एक डायन है। वो कौन है, ये सस्पेंस है। बहरहाल दर्शक तीनों को डायन मान रहे हैं और इन तीन डायनों के बीच इमरान हाशमी नजर आए। अवसर था फिल्म के प्रमोशन की शुरुआत का।


PR


एक था डायन की चर्चा तो उसी दिन से शुरू हो गई थी, जब से फिल्म का ट्रेलर दिखाया जाने लगा था। इमराना हाशमी जैसा सितारा, हॉरर मूवी और कैची टाइटल के कारण दर्शकों की उत्सुकता इस फिल्म के प्रति बढ़ गई।

फिल्मसिटी में रात में प्रेस कांफ्रेस का आयोजन किया गया। पेड़ों पर गुड़ियाएं लटकी हुई थी। माहौल बड़ा ही डरावना था। जिस बस में पत्रकारों को ले जाया गया उस पर लिखा था ‘बस टू हेल’। बस में एक लंबी चोटी वाली डरावनी डायन भी बैठी हुई थी।

PR


इमरान हाशमी ने इस मौके पर हाथ की सफाई दिखाई और बाद में वे अपनी तीन लीडिंग लेडिज़ के साथ नजर आए। उपस्थित दर्शकों ने इमरान को देख तालियां और सीटियां बजाईं। कनन अय्यर द्वारा निर्देशित इस फिल्म का निर्माण एकता कपूर और विशाल भारद्वाज ने मिलकर किया है। 18 अप्रैल को फिल्म रिलीज होगी।

PR


फिल्म ‘एक थी डायन’ के बारे में विशाल भारद्वाज ने बताया, ‘’मुझे हमेशा से डायनें काफी आकर्षित करती रही हैं, यही वजह है कि पहले मैंने बच्चों के लिए ‘मकड़ी’ फिल्म बनाई और अब बड़ों के लिए ‘एक थी डायन’ लेकर आया हूं।’’

फिल्म ‘एक थी डायन’ के निर्देशक कनन अय्यर हैं। अपनी पहली निर्देशित फिल्म ‘एक थी डायन’ के बारे में कनन कहते हैं, ‘’यह एक थ्रिलर फिल्म है जो यूनिवर्सली काफी पॉपुलर जॉनर है।’’

अब तक सीरियल किसर की भूमिका निभाते आए इमरान का कहना है, ‘’इस फिल्म में मैं तीन खतरनाक खूबसूरत महिलाओं के बीच घिरा हुआ हूं। वे जितनी खूबसूरत हैं उतनी ही खतनाक भी, सो मैं लोगों को यही हिदायत दूंगा कि उनसे बचके रहें। यह फिल्म उन कहानियों पर आधारित हैं जिन्हें बचपन से हम सुनते आए हैं।’’

फिल्म ‘एक थी डायन’ कोंकणा सेन शर्मा के पिता द्वारा लिखित उपन्यास पर आधारित है। इस फिल्म को करने के कोंकणा के अपने कारण हैं। उनका कहना है, ‘’मैंने कई डरावनी फिल्में देखी हैं, लेकिन अब तक ऐसा कोई किरदार नहीं निभाया। सच कहूं तो मैं हमेशा से इस तरह की फिल्मों का हिस्सा बनना चाहती थी।’’