डायनों से घिरे इमरान हाशमी
एक थी डायन में तीन हीरोइन, हुमा कुरैशी, कल्कि कोएचलिन और कोंकणा सेन शर्मा, हैं। इनमें से एक डायन है। वो कौन है, ये सस्पेंस है। बहरहाल दर्शक तीनों को डायन मान रहे हैं और इन तीन डायनों के बीच इमरान हाशमी नजर आए। अवसर था फिल्म के प्रमोशन की शुरुआत का।
एक था डायन की चर्चा तो उसी दिन से शुरू हो गई थी, जब से फिल्म का ट्रेलर दिखाया जाने लगा था। इमराना हाशमी जैसा सितारा, हॉरर मूवी और कैची टाइटल के कारण दर्शकों की उत्सुकता इस फिल्म के प्रति बढ़ गई। फिल्मसिटी में रात में प्रेस कांफ्रेस का आयोजन किया गया। पेड़ों पर गुड़ियाएं लटकी हुई थी। माहौल बड़ा ही डरावना था। जिस बस में पत्रकारों को ले जाया गया उस पर लिखा था ‘बस टू हेल’। बस में एक लंबी चोटी वाली डरावनी डायन भी बैठी हुई थी।