मंगलवार, 15 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. मिर्च-मसाला
Written By समय ताम्रकर

गुलजार को सामने देख घबराईं विद्या बालन

गुलजार
WD


अवसर था एक म्युजिक अलबम के रिलीज का। विद्या बालन और गुलजार सहित कई लोग उपस्थित थे। गुलजार को सामने पाकर विद्या घबरा गईं। उनके हाथ-पैर कांपने लगे। स्टेज पर गुलजार के बाद जब विद्या को बोलने के लिए कहा गया तो उनके मुंह से शब्द नहीं निकल रहे थे। बड़ी मुश्किल से उन्होंने अपने पर नियंत्रण पाया और लोगों के सामने अपनी बात रखी।

विद्या ने अंग्रेजी में भाषण दिया। बाद में उन्होंने बताया कि गुलजार के सामने हिंदी और उर्दू में बोलने की उनकी हिम्मत नहीं थी इसलिए अंग्रेजी का उन्होंने सहारा लिया।

दरअसल गुलजार का विद्या बेहद सम्मान करती हैं। उन्होंने एक बार कहा भी था कि उनकी ड्रीम मैन गुलजार की तरह होना चाहिए। गुलजार की कविताएं,, गीत और फिल्मों से ‘द डर्टी पिक्चर’ की यह एक्ट्रेस खासी प्रभावित हैं। इसलिए गुलजार जैसी शख्सियत को सामने देख वे नर्वस हो गईं।