कैटरीना की कार का उपयोग कर रहे हैं सलमान
कैटरीना कैफ लंदन में शाहरुख खान के साथ यश चोपड़ा की फिल्म के लिए शूटिंग कर रही हैं तो इधर मुंबई में कैटरीना की कार और वेनिटी वैन का सलमान उपयोग कर रहे हैं। पिछले दिनों एक विज्ञापन की शूटिंग में हिस्सा लेने सलमान स्टुडियो पहुंचे। वे काले रंग की कार में आए। लोगों ने देखा तो पाया कि यह कैटरीना कैफ की कार थी। यही नहीं सलमान ने उसी वेनिटी वैन को मंगाया जिसका आमतौर पर कैटरीना प्रयोग करती हैं। इस बारे में जब सलमान और कैटरीना से जुड़े सूत्र से बात की गई तो उसने बताया कि इसमें क्या खास बात है। दोनों एक-दूसरे के बेहद नजदीक हैं। कैटरीना की कार और वेनिटी वैन का सलमान भला इस्तेमाल क्यों नहीं कर सकते।‘ सलमान के इस कदम को लोग इस बात से भी जोड़ रहे हैं कि सल्लू और कैटरीना के बीच फिर प्यार की चिंगारी भड़क गई है।