गुरुवार, 17 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. मिर्च-मसाला
Written By समय ताम्रकर

कैटरीना की कार का उपयोग कर रहे हैं सलमान

सलमान खान
PR


कैटरीना कैफ लंदन में शाहरुख खान के साथ यश चोपड़ा की फिल्म के लिए शूटिंग कर रही हैं तो इधर मुंबई में कैटरीना की कार और वेनिटी वैन का सलमान उपयोग कर रहे हैं। पिछले दिनों एक विज्ञापन की शूटिंग में हिस्सा लेने सलमान स्टुडियो पहुंचे। वे काले रंग की कार में आए। लोगों ने देखा तो पाया कि यह कैटरीना कैफ की कार थी। यही नहीं सलमान ने उसी वेनिटी वैन को मंगाया जिसका आमतौर पर कैटरीना प्रयोग करती हैं।

इस बारे में जब सलमान और कैटरीना से जुड़े सूत्र से बात की गई तो उसने बताया कि इसमें क्या खास बात है। दोनों एक-दूसरे के बेहद नजदीक हैं। कैटरीना की कार और वेनिटी वैन का सलमान भला इस्तेमाल क्यों नहीं कर सकते।‘ सलमान के इस कदम को लोग इस बात से भी जोड़ रहे हैं कि सल्लू और कैटरीना के बीच फिर प्यार की चिंगारी भड़क गई है।