गुरुवार, 10 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. मिर्च-मसाला
Written By समय ताम्रकर

करीना कपूर फुर्सत में!

करीना कपूर
IFM


करीना कपूर इन दिनों फुर्सत में देखी जा रही हैं। ऐसा लगता है कि उनके पास कोई काम ही नहीं है। कही ऐसा तो नहीं है कि शादी होने के बाद करीना ने काम करना बंद कर दिया हो या उनकी डिमांड कम हो गई हो? जी नहीं, ऐसा बिलकुल भी नहीं है। फिलहाल फिल्म छोड़ने का उनका कोई इरादा नहीं है और न ही उनकी मांग में कोई कमी आई है। बेबो आराम इसलिए फरमा रही हैं क्योंकि उनकी तारीखें उलझ गई हैं।

जूम चैनल ने इस बारे में बताया कि बेबो ने अजय देवगन के साथ प्रकाश झा की फिल्म सत्याग्रह के लिए तारीख दे रखी थी। जनवरी में इसकी शूटिंग भी शुरू होने वाली थी, लेकिन अजय अभी भी हिम्मतवाला में व्यस्त हैं। हिम्मतवाला की शूटिंग में इसलिए देरी हुई क्योंकि अजय ‘सन ऑफ सरदार’ को लेकर हुए विवादों में उलझ गए थे। लिहाजा बेबो की ये तारीखें बेकार चली गईं।

इसी डेट्स के चक्कर में वे संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘रामलीला’ भी गंवा चुकी हैं। करण जौहर की फिल्म भी इसी कारण हाथ से निकल गई। बेचारी बेबो को न चाहते हुए भी घर बैठना पड़ रहा है। उम्मीद की जानी चाहिए कि करीना की जिंदगी में आया यह दौर अस्थाई रहे और उन्हें अधिक समय तक शूटिंग शुरू होने का इंतजार ना करना पड़े।

ऐसी ही कुछ मजेदार फिल्मों की खबरें आप देख सकते हैं जूम चैनल पर हर शाम सात बजे प्रसारित होने वाले शो ‘प्लेनेट बॉलीवुड’ में।