गुरुवार, 17 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. मिर्च-मसाला
Written By समय ताम्रकर

एक्टर से रितेश बन गए आर्किटेक्ट

रितेश देशमुख
PR


अभिनेता होने के साथ-साथ रितेश देशमुख एक आर्किटेक्ट भी हैं और उनका आर्किटेक्ट होना पिछले दिनो ‘क्या सुपर कूल है हम’ के सेट पर काम आ गया। सीन के मुताबिक बैचलर्स का घर दिखाना था। रितेश ने कुछ उपयोगी सुझाव दिए। फर्नीचर की जगह बदली गई। दीवारों को रितेश के कहे अनुसार सजाया गया और निर्देशक सचिन यार्डी, आर्ट डायरेक्टर मधुर सरकार और को-स्टार तुषार कपूर को रितेश का काम बहुत अच्छा लगा।

रितेश कहते हैं ‘उस दिन जो हम सोच रहे थे वैसा हो नहीं पा रहा था। जैसे ही हमने सोफे और कुछ अन्य चीजों की सेटिंग बदली, कैमरा और क्रू मेंबर्स को ज्यादा जगह मिल गई वरना सब फर्नीचर से टकरा रहे थे।‘

आर्ट डायरेक्टर मधुर सरकार की तारीफ करते हुए रितिक बताते हैं ‘मधुर बेहद प्रतिभाशाली हैं। उन्होंने ही मुझे चीजों को अलग नजरिये से देखने के बारे में सिखाया।‘