• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. मिर्च-मसाला
Written By WD

अभिषेक वापसी के लिए तैयार

अभिषेक वापसी के लिए तैयार -
WD

अभिषेक बच्चन खेमे का कहना है कि जूनियर बच्चन अपनी नाकामियों को भूलाते हुए धमाकेदार वापसी करने वाले हैं। आने वाले महीनों में अभिषेक की ‘गेम’ और ‘दम मारो दम’ रिलीज होने वाली हैं। फिल्म की रिपोर्ट बेहतरीन बताई जा रही है साथ ही कहा जा रहा है कि अभिषेक ने इन फिल्मों में बेहतरीन अभिनय किया है।

वर्ष 2010 में अभिषेक की फिल्में इतनी बुरी पिटी कि पूरा बच्चन परिवार हिल गया। असफलता के बाद अभिषेक अपनी शूटिंग में इस कदर व्यस्त हो गए कि अधिकांश फिल्म समारोह और पार्टियों में नदारद रहे। अभिषेक ने अपना काम गंभीरता से लेना शुरू कर दिया है।

गेम और दम मारो दम थ्रिलर फिल्में हैं और इनमें अभिषेक के रोल दमदार बताए जा रहे हैं। वैसे भी अभिषेक रोमांटिक फिल्मों की बजाय थ्रिलर या एक्शन फिल्मों में ही अच्छे लगते हैं।