गुरुवार, 17 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. मिर्च-मसाला
Written By समय ताम्रकर

अभय-इमरान के बीच सब ठीक है

इमरान हाशमी
PR


पिछले कुछ दिनों से खबरें आ रही हैं कि ‘शंघाई’ के दोनों हीरो इमरान हाशमी और अभय देओल के बीच संबंध ठीक नहीं है और अभय ने अपना रोल बढ़वाने की कोशिश भी की है। इससे अभय देओल बड़े ही नाराज बताए जा रहे हैं और उनका कहना है कि यदि फिल्म प्रमोट करने की यह मार्केटिंग रणनीति है तो बड़ी बेहूदी है।

अभय का कहना है कि उन्होंने अपने कुछ उच्चारण को सही करने के लिए कुछ लाइनें फिर से डब की तो तिल का ताड़ बना दिया गया। दिबाकर बैनर्जी के साथ अभय पहले भी काम कर चुके हैं। अभय का कहना है कि दिबाकर उन निर्देशकों में से नहीं हैं जो किसी के कहने पर रोल छोटा या बड़ा कर दें। साथ ही उन्होंने बताया कि इमरान और उनके बीच किसी तरह का कोई पंगा नहीं है।