• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Zhu Zhu, Bikini, salman khan, Sexy, Tubelight
Written By

सलमान खान की हीरोइन जू जू पहाड़ों के बीच बिकिनी में लेटी हुईं (फोटो)

सलमान खान की हीरोइन जू जू पहाड़ों के बीच बिकिनी में लेटी हुईं (फोटो) - Zhu Zhu, Bikini, salman khan, Sexy, Tubelight
ट्यूबलाइट में सलमान खान के साथ चीनी अभिनेत्री जू जू नजर आने वाली हैं जिनके बारे में लोगों को ज्यादा जानकारी नहीं है। हालांकि वे जल्दी ही भारत आकर फिल्म का प्रमोशन करने वाली हैं, लेकिन इसके पहले उन्होंने अपनी एक तस्वीर इंटरनेट पर शेयर की और उनकी हॉटनेस ने सनसनी मचा दी। 
 
जू जू ने जो फोटो पोस्ट की है उसमें वे एक काउच पर लेटी हैं और बिकिनी पहने किताब पढ़ रही हैं। पीछे पहाड़ नजर आ रहे हैं। उनकी यह फोटो देख सलमान के फैंस में खलबली है और फिल्म देखने का एक और कारण उन्हें मिल गया है। 
 
कबीर खान द्वारा निर्देशित 'ट्यूबलाइट' में सलमान खान, जू जू और सोहेल खान नजर आएंगे। 23 जून को यह फिल्म प्रदर्शित हो रही है। 
ये भी पढ़ें
एमी जैक्सन का स्विमसूट में हॉट अवतार