• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Amy Jackson, Swimsuit, Sexy, Hot
Written By

एमी जैक्सन का स्विमसूट में हॉट अवतार

एमी जैक्सन
एमी जैक्सन अपने हॉट अवतार और टॉपलेस तस्वीरों के कारण धमाल मचाती रहती हैं। वे रजनीकांत और अक्षय कुमार के सथ '2.0' में दिखाई देंगी और इस समय कन्नड़ फिल्म 'द विलेन' की शूटिंग में व्यस्त हैं। हाल ही में ऐमी ने हॉट फोटो शूट कराया है और उनके फोटो ने युवाओं की दिल की धड़कन को बढ़ा दिया है। फोटोग्राफर मेगने क्लेयर ने यह फोटोशूट किया है जिसकी एक फोटो एमी ने शेयर की है। रेड स्विमसूट पहने वे बेहद हॉट और सेक्सी नजर आ रही हैं। 
हॉलीवुड मूवी के लिए ट्रेनिंग 
हाल ही में एमी ने एंड्रयू मोराहैन की हॉलीवुड फिल्म साइन की है जो पूरी तरह से एक्शन फिल्म है। इस फिल्म में वे सोलो लीड में हैं और उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने का भरपूर अवसर मिलेगा। यह फिल्म इस वर्ष के अंत तक फ्लोर पर जाएगी, लेकिन उसके पहले उन्हें तीन महीने की ट्रेनिंग लेनी होगी। एमी जल्दी ही चीन जाने वाली हैं जहां पर उनकी मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग शुरू होगी। ट्रेनिंग के जरिये उन्हें शारीरिक रूप से मजबूत किया जाएगा ताकि वे एक्शन सीन आसानी से कर सके। फिल्म का एक हिस्सा चीन में फिल्माया जाएगा। 
ये भी पढ़ें
दिशा पटानी ने शेयर किया हॉट फोटो... फैंस हुए मदहोश