शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. zeenat aman shares memory with amitabh bachhan film pukar song samundar mein naha ke
Written By

अमिताभ बच्चन की वजह से जीनत अमान के दिल के करीब है यह गाना

अमिताभ बच्चन की वजह से जीनत अमान के दिल के करीब है यह गाना - zeenat aman shares memory with amitabh bachhan film pukar song samundar mein naha ke
बीते जमाने की अदाकारा जीनत अमान और अमिताभ बच्चन ने डॉन (1978) से लेकर साल 1983 में रिलीज पुकार जैसी फिल्मों में काम किया था। जीनत ने बताया कि पुकार फिल्म का हिट सॉन्ग समंदर में नहा के उनके दिल के काफी करीब है।


इस गाने को आर.डी. बर्मन ने म्यूजिक दिया था। अमिताभ बच्चन फिल्म कुली की शूटिंग के दौरान जख्मी हो गए थे और ठीक होने के बाद उन्होंने इस गाने को शूट किया था। जीनत अमान ने अमिताभ के साथ इस गाने की शूटिंग के बारे में दिलचस्प बात बताई। 
 
जीनत ने कहा कि यह गाना मेरे लिए काफी यादगार है। फिल्म कुली की शूटिंग के दौरान अमिताभ बच्चन घायल हो गए थे और उन्हें कई महीनों अस्पताल में भर्ती रहना पड़ा था। चोट से उभरने के बाद अमिताभ काम पर वापस लौटे और उन्हें पुकार के इस गाने के लिए शूट किया। 
 
जीनत ने कहा कि अमिताभ के जोश और ऊर्जा को देखकर सभी काफी उत्साहित थे, क्योंकि वह तेज धूप और रेत के बीच गोवा में गाने की शूटिंग कर रहे थे, जिसकी वजह से यह गाना हमेशा मेरे दिल के करीब रहेगा।
ये भी पढ़ें
फिल्म अर्थ के रीमेक में जैकलीन फर्नांडीस निभाएंगी स्मिता पाटिल वाला किरदार