गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Zareen Khan, Gul Khan, TV Show, Television, Horror Show
Written By

फिल्मों में असफल ज़रीन खान अब हॉरर शो में आएंगी नजर

फिल्मों में असफल ज़रीन खान अब हॉरर शो में आएंगी नजर - Zareen Khan, Gul Khan, TV Show, Television, Horror Show
बॉलीवुड एक्टर्स आजकल छोटे परदे पर ज़्यादा नज़र आ रहे हैं। फिल्म के प्रमोशन ही नहीं, अब तो एक्टर्स छोटे परदे पर सीरियल्स में भी हाथ आज़मा रहे हैं। एक्ट्रेस ज़रीन खान को लेकर भी यह खबर आई है। ज़रीन खान स्टार प्लस के एक हॉरर शो में नज़र आने वाली हैं, जिसे गुल खान प्रोड्युस करेंगी। 
 
टीवी शो इश्क़बाज़, कबूल है जैसे कई सीरियल्स प्रोड्युस करने वाली गुल खान अब हॉरर शो लाने की तैयारी में हैं। शो का नाम अब तक तय नहीं हुआ है लेकिन गुल इस शो से ज़रीन का टीवी डेब्यु कराना चाहती हैं। लीड एक्टर के तौर पर अरजीत तनेजा और अविनाश मिश्रा का नाम लिया जा रहा है।
 
ज़रीन खान अब तक बॉलीवुड में वीर, हाउसफुल 2 और हेट स्टोरी 2 जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। अक्सर 2 में भी वे गौतन रोडे के साथ नज़र आएंगी। फिल्मों में उनका करियर खास नहीं चल रहा है, इसलिए उन्होंने छोटे परदे की ओर रुख किया है। 
ये भी पढ़ें
मलाइका अरोरा को ऐसे मिला था पहला ब्रेक