मंगलवार, 15 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Zaira Wasim Shares a Joke on Mother And Twitterati said How Can You Talk Like This About Mother India’
Written By
Last Updated : सोमवार, 8 जून 2020 (15:17 IST)

जायरा वसीम ने शेयर किया जोक, तो Netizens बोले- भारत मां के लिए ऐसा कैसे बोल सकती हो...

Zaira Wasim
‘दंगल गर्ल’ से मशहूर जायरा वसीम इन दिनों काफी चर्चा में हैं। हाल ही में जायरा वसीम ने टिड्डियों के हमले को लेकर कुरान की आयत शेयर की थी, जिसकी बाद उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था। अब ‘द स्काय इज पिंक’ एक्ट्रेस ने एक जोक शेयर किया है, जिस पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं।

जायरा ने रविवार को जोक शेयर करते हुए लिखा- ‘मैं: मम्मा, मुझे लगता है कि मेरा हीमोग्लोबिन काउंट कम है, मैं एनिमिक हो सकता हूं। मां: बचपन से जो हमारा खून चूस रही है वो कहां गया?’



एक ओर जहां कई यूजर्स ने जोक शेयर करने के लिए एक्ट्रेस की सराहना की, वहीं कुछ यूजर्स ने इस जोक को आपबीती बताया। कुछ लोगों ने तो व्यंग्य करते हुए लिखा कि वह भारत मां के लिए ऐसे कैसे बोल सकती है। यह तो राजद्रोह है।

देखें कुछ ट्वीट्स-