शुक्रवार, 25 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Zaheer Khan just got engaged to Sagarika Ghatge
Written By

ज़हीर खान और सागरिका घाटगे ने की सगाई

ज़हीर खान
बॉली‍वुड और क्रिकेट, दोनों में ग्लैमर है और इसी कारण जोड़ियां भी बनती रही है। मंसूर अली खान पटौदी-शर्मिला टैगोर, मोहसिन खान- रीना रॉय, हरभजनसिंह- गीता बसरा और युवराज सिंह- हेज़ल कीच के बाद एक और ऐसी जोड़ी बन गई है। 
 
भारत के तेज गेंदबाज ज़हीर खान और अभिनेत्री सागरिका घाटगे ने सगाई कर ली है। सागरिका को फिल्म 'चक दे इंडिया' के कारण याद किया जाता है जिसमें उन्होंने हॉकी खिलाड़ी प्रीति सबरवाल की भूमिका अदा की थी। 
 
आईपीएल में व्यस्त ज़हीर ने एक फोटो पोस्ट की है जिसमें दोनों नजर आ रहे हैं। उन्होंने कैप्शन दिया है कि अपनी पत्नी की पसंद पर कभी हंसना नहीं चाहिए क्योंकि आप भी उसमें से एक है। 
ये भी पढ़ें
दबंग 3... सलमान की हीरोइन फाइनल... न सोनाक्षी और न परिणीति