गुरुवार, 24 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Dabangg 3, Salman Khan, Iulia Vantur
Written By

दबंग 3... सलमान की हीरोइन फाइनल... न सोनाक्षी और न परिणीति

दबंग 3
दबंग 3 के लिए फिलहाल स्क्रिप्ट का चयन किया जा रहा है। सलमान खान इसमें बेहद रूचि ले रहे हैं क्योंकि दबंग एक लोकप्रिय सीरिज है और इसमें किसी भी तरह की कोताही बरतने के लिए वे तैयार नहीं हैं। 
 
दबंग 3 में हीरोइन कौन होगी, ये सवाल बार-बार उठता रहा है। कहा जा रहा है कि यह दबंग का प्रीक्वल होगी, लिहाजा सोनाक्षी सिन्हा की जगह नहीं बनती है। 
 
परिणीति चोपड़ा सहित कई हीरोइनों के नाम पर चर्चा होती रही है। हालांकि फिल्म के निर्माता अरबाज खान का कहना है कि स्क्रिप्ट फाइनल होने के बाद ही तय किया जाएगा कि हीरोइन कौन होगी? 
 
अरबाज से जुड़े सूत्रों का कहना है कि सलमान की खास दोस्त यूलिया वंतूर इस फिल्म का हिस्सा हो सकती हैं। उन्हें बतौर हीरोइन इस फिल्म से लांच किया जा सकता है। फिल्म की कहानी कुछ इस तरह की है कि हीरोइन विदेशी भी चल जाएगी।