शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Yuvika Chaudhary, Arrest, Love Life, Prince Narula, Vipul Roy
Written By
Last Updated : मंगलवार, 25 मई 2021 (13:31 IST)

जिस युविका चौधरी की गिरफ्तारी की हो रही है मांग, शादी के पहले 10 साल एक एक्टर को कर चुकी हैं डेट

जिस युविका चौधरी की गिरफ्तारी की हो रही है मांग, शादी के पहले 10 साल एक एक्टर को कर चुकी हैं डेट - Yuvika Chaudhary, Arrest, Love Life, Prince Narula, Vipul Roy
जिस युविका चौधरी की सोशल मीडिया पर गिरफ्तारी की मांग हो रही है उन्होंने प्रिंस नरुला से विवाह करने के पहले एक एक्टर को दस साल तक डेट किया था। 
 
युविका और ‍प्रिंस नरूला की मुलाकात बिग बॉस सीजन 9 में हुई थी। युविका को देखते ही प्रिंस उन पर लट्टू हो गए। नजदीकियां बढ़ाने लगे। और आखिर में यु‍विका का दिल जीत ही लिया। 
 
सभी को लगा कि यह सिर्फ शो में बने रहने की कयावद है। बिग बॉस में दर्जनों ऐसे उदाहरण हैं, लेकिन शो खत्म होते ही तू अपने रास्ते और मैं अपने रास्ते। लेकिन युविका और ‍प्रिंस ने शादी कर ली। 
 
बहुत कम लोग जानते हैं कि युविका ने ‍प्रिंस से शादी करने के पहले एक एक्टर को दस साल तक डेट किया था। इस एक्टर का नाम है विपुल रॉय। दस साल की डेटिंग के बावजूद दोनों अपने रिश्ते को नेक्स्ट लेवल पर नहीं ले जा पाए। बाद में प्रिंस की एंट्री युविका की लाइफ में हो गई। 
 
क्या है मामला?
एक्ट्रेस युविका चौधरी को गिरफ्तार करने की मांग सोशल मीडिया पर हो रही है। उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें एक जाति के खिलाफ टिप्पणी की। उनकी इस टिप्पणी से कई लोग नाराज हो गए और उन्होंने विरोध शुरू कर ‍दिया। 
 
क्या है इस वीडियो में?
युविका सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। इस वीडियो में युविका के पति प्रिंस नरुला बाल कटवा रहे हैं। अचानक युविका वहां पहुंचती हैं और वीडियो बनाने लगती हैं। इस दौरान वे जाति विशेष के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करती हैं और इस वजह से मामले ने तूल पकड़ लिया। ट्विटर पर #ArrestYuvikaChoudhary ट्रेंड होने लगा और कई लोग इस बारे में ‍कमेंट्स कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें
युविका चौधरी की गिरफ्तारी की मांग उठी तो मांगी माफी