सोमवार, 7 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Yuvika Chauhary, Prince Narula, Arrest, Bigg Boss
Written By
Last Updated : मंगलवार, 25 मई 2021 (14:42 IST)

युविका चौधरी की गिरफ्तारी की मांग उठी तो मांगी माफी

युविका चौधरी
सोशल मीडिया पर युविका चौधरी की जब माफी की मांग उठी तो उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर माफी मांग ली। युविका ने लिखा- दोस्तों, मैं उस शब्द का मतलब नहीं जानती थी जो मैंने पिछले व्लॉग में उपयोग किया है। मैं किसी को ठेस नहीं पहुंचाना चाहती थी और न ही ऐसा कर सकती हूं। मैं सभी से माफी मांगती हूं और आशा करती हूं कि सभी इस बात को समझेंगे। लव यू ऑल।



क्या है मामला?
युविका अपने पति प्रिंस नरूला का वीडियो बना रही थी जो हेअरकट ले रहे थे। वीडियो बनाते-बनाते युविका के मुंह से जाति विशेष के खिलाफ एक टिप्पणी निकल गई। उन्होंने वीडियो भी पोस्ट कर ‍दिया। शायद तब तक उन्हें पता नहीं था कि उनसे गलती हो गई है। लोगों ने जब वीडियो देखा तो भड़क गए। गिरफ्तारी की मांग होने लगी।

सेलिब्रिटीज रखें ध्यान
सेलिब्रिटीज को कोई भी पोस्ट सोशल मीडिया पर डालते समय ध्यान रखना चाहिए। सावधानी बरतनी चाहिए। ऐसी चीज या बात नहीं करना चाहिए जिससे शर्मिंदगी का सामना करना पड़े।

शादी के पहले कर चुकी हैं 10 साल तक डेट
बहुत कम लोग जानते हैं कि युविका ने ‍प्रिंस से शादी करने के पहले एक एक्टर को दस साल तक डेट किया था। इस एक्टर का नाम है विपुल रॉय। दस साल की डेटिंग के बावजूद दोनों अपने रिश्ते को नेक्स्ट लेवल पर नहीं ले जा पाए। बाद में प्रिंस की एंट्री युविका की लाइफ में हो गई।
ये भी पढ़ें
सनी लियोनी का एडिक्शन है यह वाइब्रेटर Gadget, रह नहीं सकी इसके ‍बिना