शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Face Book, Instagram, Ban, Celebrities
Written By
Last Modified: मंगलवार, 25 मई 2021 (12:02 IST)

बैन होंगे FB, Insta तो क्या होगा फिल्म स्टार्स का?

बैन होंगे FB, Insta तो क्या होगा फिल्म स्टार्स का? - Face Book, Instagram, Ban, Celebrities
खबर है कि फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया पर बैन लगाया जाएगा। अब ये संभव है या नहीं, ये तो आने वाले समय में पता चलेगा, लेकिन इस खबर से उन सेलिब्रिटीज के जीवन में हलचल मच गई जो इन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के जरिये ही चर्चाओं में है।

आज सलमान खान, शाहरुख खान, कैटरीना कैफ या दीपिका पादुकोण जैसे कलाकारों को सोशल मीडिया की इतनी जरूरत नहीं है जितनी कि अन्य सितारों को। इनका बड़ा नाम है और इसलिए ये सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव नहीं रहते। केवल उपस्थिति दर्ज कराने के लिए या इनकी फिल्म जब रिलीज होने वाली हो तब सोशल मीडिया पर आते हैं। हालांकि इन्हें भी फर्क पड़ेगा लेकिन उतना नहीं। 

लेकिन कई स्टार्स ऐसे हैं जो सोशल मीडिया नहीं होता तो कब के गुमनामी के अंधेरे में गुम हो चुके होते। अमीषा पटेल, पूनम पांडे, किम शर्मा, पूजा बत्रा जैसे‍ सितारे केवल फेसबुक और इंस्टाग्राम के कारण ही लोगों की यादों में ताजा हैं।

ये सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स का जम कर इस्तेमाल करते हैं। लगातार फोटो और वीडियो पोस्ट करते रहते हैं। इस कारण इनकी फैन फॉलोइंग भी है। कुछ को इस वजह से काम मिल जाता है। यदि फेसबुक और इंस्टा बैन हुआ तो इनकी दुकान भी बंद होने का खतरा है। 
ये भी पढ़ें
बैन होंगे FB, Insta तो सबसे ज्यादा होगा फिल्म इंडस्ट्री पर असर