मंगलवार, 29 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. yami gautam happy after big b congratulates her
Written By

बिग बी की तारीफ से यामी गौतम हैं खुश

yami gautam
यामी गौतम की जमकर तारीफ हो रही है। काबिल में उनके अभिनय के लिए उन्हें बहुत बधाईयां मिल रही हैं। फिल्म में वह रितिक रोशन के साथ एक अंधी लड़की के किरदार में हैं। चौतरफा तारीफ के बीच एक ऐसे शख्स ने उनकी तारीफ की है जो बेहद खास हैं। 

 
अमिताभ बच्चन ने यामी की उनके अभिनय के लिए तारीफ की। बिग बी ने यामी को बधाई भी दीं। यामी 'सरकार 3' में अमिताभ के साथ नजर आएंगीं। यामी की फिल्म 'बदलापुर' के निर्देशक श्रीराम राघवन ने भी यामी की तारीफ की। 
 
निर्देशक अभिषेक कपूर ने ट्विटर पर लिखा, "रितिक के साथ काम करना और ऐसे में बढ़िया करना छोटी बात नहीं... बहुत अच्छा काम और तुम बहुत काबिल हो" 
 
यामी ने शुजीत सिरकार की फिल्म, विकी डोनर से अपना करियर शुरू किया था। 
ये भी पढ़ें
बॉलीवुड स्टार्स के अंधविश्वास