ड्रग्स केस में आया नया ट्विस्ट, गवाह का दावा- आर्यन खान को फंसाया गया
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ड्रग्स केस में जेल की हवा खा चुके हैं। करीब 28 दिन जेल में रहने के बाद आर्यन खान को हाईकोर्ट से जमानत मिल पाई। वहीं इस केस में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं।
हाल ही में क्रूज ड्रग्स केस में एक और नया गवाह सामने आया है। इस गवाह ने दवा किया है कि इस मामले में आर्यन खान को फंसाया गया है। इस गवाह का नाम विजय पगारे है। एक समाचार चैनल के साथ बातचीत के दौरान विजय ने आरोप लगाया कि छापेमारी की कार्रवाई पूर्व नियोजित थी। विजय पगारे ने 4 नवंबर को मुंबई पुलिस की विशेष जांच टीम (एसआईटी) को अपना बयान दर्ज कराया।
विजय पगारे ने दावा किया कि 2 अक्टूबर को क्रूज जहाज पर छापेमारी पूर्व नियोजित थी और बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन को पैसों के लिए कुछ लोगों द्वारा फंसाया गया था। उन्होंने ये भी बताया है कि मनीष भानुशाली, सैम डिसूजा और केपी गोसावी क्रूज पर छापेमारी से पहले कई मौकों पर सुनील पाटिल से मिले थे। सुनील पाटिल का नाम बीजेपी नेता मोहित भारतीय ने भी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में लिया था और उसे एनसीपी का करीबी बताया था।
इससे पहले मामले में एक और स्वतंत्र गवाह प्रभाकर सैल ने भी आरोप लगाया था कि एनसीबी के कुछ अधिकारियों ने आर्यन को छोड़ने के एवज में पैसो की मांग की थी। एनसीबी फिलहाल इन आरोपों की जांच कर रही है।