शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. will parineeti chopra starrer saina nehwal biopic get an ott release
Written By
Last Modified: बुधवार, 27 जनवरी 2021 (11:08 IST)

क्या साइना नेहवाल की बायोपिक भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज?

क्या साइना नेहवाल की बायोपिक भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज? - will parineeti chopra starrer saina nehwal biopic get an ott release
कोरोनावायरस का प्रकोप अब देश में कम होने लगा है, वहीं सिनेमाघरों को भी दोबारा खोला जा चुका है, लेकिन दर्शक अब भी सिनेमाघरों तक जाने के लिए तैयार नहीं है। ऐसे में कई फिल्मों को सीधे डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज करने का सिलसिला जारी है।

 
कई बड़ी फिल्मों को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया है। अब इसी लिस्ट में बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल की बायोपिक भी शामिल होती दिख रही है। बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा स्टारर इस फिल्म को लेकर पिछले काफी समय से चर्चा बनी हुई है। 
 
खबरों के अनुसार पहले यह फिल्म 2020 में मई-जून में रिलीज की जाने वाली थी, लेकिन कोरोनावायरस के कारण फिल्म का काम बीच में ही रोकना पड़ा और तय वक्त पर फिल्म की शूटिंग खत्म नहीं हो पाई। अब मेकर्स ने दोबारा फिल्म की रिलीज डेट पर चर्चा शुरू कर दी है।
 
सिनेमाघरों में अभी केवल 50 प्रतिशत दर्शकों को ही आने की अनुमति है, ऐसे में मेकर्स इसे डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज करने की विचार कर रहे हैं। फिलहाल फिल्म की रिलीज को लेकर अंतिम फैसला नहीं लिया गया है।
 
खबरों के अनुसार फिल्म में साइना के पिता का किरदार निभाने वाले शुभ्रज्योति बरत का कहना है कि वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर इसे रिलीज करना एक बेहतर विकल्प है। अभिनेता ने कहा कि व्यक्तिगत तौर पर वह साइना नेहवाल की बायोपिक सिनेमाघर में देखना ज्यादा पसंद करेंगे।
 
बता दें कि पहले इस बायोपिक में श्रद्धा कपूर दिखने वाली थीं, लेकिन बाद में उनकी जगह परिणीति की एंट्री हुई। साइना नेहवाल की बायोपिक को आने वाले कुछ महीनों में रिलीज किया जा सकता है। बता दें कि कुछ समय पहले ही ऐलान हुआ था कि परिणीति चोपड़ा की ही अगली फिल्म 'द गर्ल ऑन द ट्रेन' को सिनेमाघरों की जगह सीधे डिजिटल प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा। 
ये भी पढ़ें
हॉलीवुड में डेब्यू करेंगी जैकलीन फर्नांडिस, भारत में भी होगी फिल्म की शूटिंग