शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Why is there a demand to ban Kangana Ranauts film Emergency check details
Last Updated : मंगलवार, 27 अगस्त 2024 (19:18 IST)

कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी पर क्यों हो रही है रोक लगाने की मांग?

Emergency movie controversy कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी पर क्यों हो रही है रोक लगाने की मांग? - Why is there a demand to ban Kangana Ranauts film Emergency check details
कंगना रनौत की फिल्म 'इमरेजेंसी', जो कि 6 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है, रिलीज के पहले ही विवादों में घिर गई है और इस फिल्म को बैन करने या कुछ दृश्यों को हटाने की मांग शुरू हो गई है। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी को इस बात पर आपत्ति है कि फिल्म में सिखों को गलत तरीके से दिखाया गया है। उन्होंने कंगना और फिल्म मेकर्स को लीगल नोटिस भेज कर कहा है कि फिल्म में से ये दृश्य हटाए जाएं। 
 
अन्य संगठनों ने भी किया विरोध 
शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अलावा कुछ और संगठनों ने भी फिल्म के रिलीज का विरोध किया है। उनका कहना है कि यह फिल्म सिख विरोधी कहानी को बढ़ावा दे रही है। इसको लेकर पंजाब और हरियाणा कोर्ट में याचिका भी दायर की गई है और मांग की गई है कि पंजाब में इस फिल्म की रिलीज रोकी जाए या फिर आपत्तिजनक दृश्यों को हटाया जाए।  
 
कंगना को जान से मारने की धमकी 
दूसरी ओर कंगना रनौत को जान से मारने की धमकी भी मिली है। कंगना ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें कुछ लोग इमरजेंसी फिल्म को लेकर कंगना को धमकी दे रहे हैं। कंगना ने हिमाचल और पंजाब पुलिस को इस बारे में जानकारी दी है। 
 
कंगना ने निभाया है इंदिरा गांधी का रोल 
'इमरजेंसी' एक बायोग्राफिकल पॉलिटिकल एक्शन थ्रिलर फिल्म है जिसे प्रोड्यूस और डायरेक्ट कंगना ने किया है। भारत में जब आपातकाल लगा था उसी को आधार बना कर फिल्म बनाई गई है जिसमें कंगना ने लीड रोल निभाया है। वे पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के रोल में नजर आएंगी। अनुपम खेर, श्रेयस तलपदे, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमण, सतीश कौशिक ने भी फिल्म में प्रमुख भूमिकाएं निभाई हैं।
 
यह फिल्म लंबे समय से बन कर तैयार है और नवंबर 2023 में रिलीज होने वाली थी। कुछ कारण से इसे 14 जून 2024 में रिलीज करने का फैसला लिया गया, जिसे लोकसभा चुनाव को देखते हुए फिर बदल दिया गया। अब फिल्म 6 सितंबर को रिलीज होगी।
 
ये भी पढ़ें
स्त्री 2 की सक्सेस के बाद नए घर में शिफ्ट होंगी श्रद्धा कपूर, इस सुपरस्टार की बनेंगी पड़ोसन