गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. rhea chakraborty gave audition for laal singh chadha but rejected aamir khan send her msg
Last Modified: सोमवार, 26 अगस्त 2024 (17:39 IST)

रिया चक्रवर्ती ने दिया था लाल सिंह चड्ढा के लिए ऑडिशन, रिजेक्ट होने पर आमिर खान ने किया था मैसेज

rhea chakraborty gave audition for laal singh chadha but rejected aamir khan send her msg - rhea chakraborty gave audition for laal singh chadha but rejected aamir khan send her msg
Rhea Chakraborty: बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती ने यूट्यूब पर 'चैप्टर 2' नाम से एक पॉडकास्ट शुरू किया है। हाल ही में इस पॉडकास्ट में आमिर खान ने शिरकत की। इस दौरान आमिर खान ने बताया कि वो और रिया चक्रवर्ती फिल्म लाल सिंह चड्ढा के स्क्रीन टेस्ट में मिले थे। रिया ने इस फिल्म के लिए ऑडिशन दिया था। 
 
शो में आमिर खान ने लाल सिंह चड्ढा के फ्लॉप होने पर भी बात की। फिल्म में आमिर खान के साथ करीना कपूर अहम किरदार में नजर आई थीं। फिल्म में आमिर ने लाल सिंह चड्ढा का किरदार निभाया था। वहीं करीना कपूर, रूपा के रोल में नजर आई थीं। 
 
रिया चक्रवर्ती ने भी रूपा के रोल लिए ऑडिशन दिया था। आमिर खान ने रिया की तारीफ करते हुए कहा, 'आप स्क्रीन टेस्ट के लिए आई थीं। बहुत अच्छा स्क्रीन टेस्ट था आपका।'
 
बातचीत में रिया ने बताया कि ऑडिशन में रिजेक्ट होने का बावजूद आमिर ने उन्हें मैसेज भेजा था, जिसे उन्होंने अपने परिवार के सदस्यों को भी दिखाया था। रिया ने कहा, आपने मुझे मैसेज किया था जो मुझे बहुत-बहुत सरप्राइजिंग लगा क्योंकि मैंने हजारों बार ऑडिशन दिए हैं लेकिन कभी भी प्रोड्यूसर, डायरेक्टर या एक्टर मैसेज करने यह नहीं कहता कि सॉरी आपका ऑडिशन बहुत अच्छा था। 
 
रिया ने आगे कहा, लेकिन आपने ऐसा किया था और मैं वो मैसेज देखकर वाकई बहुत शॉक्ड थी। मैंने वो मैसेज अपनी मां, पापा और हर किसी को दिखाया। 
ये भी पढ़ें
शिवभक्तों के लिए IRCTC लाया है ज्योतिर्लिंग दर्शन पैकेज, जानिए कैसे संपन्न होगी ये धार्मिक यात्रा