रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. India Today Mood of the Nation Survey deepika padukone becomes indias 1 heroine once again
Last Modified: सोमवार, 26 अगस्त 2024 (16:11 IST)

बॉलीवुड इंडस्ट्री में दीपिका पादुकोण का दबदबा जारी, हासिल किया भारत की #1 हीरोइन का स्थान!

India Today Mood of the Nation Survey deepika padukone becomes indias 1 heroine once again - India Today Mood of the Nation Survey deepika padukone becomes indias 1 heroine once again
Deepika Padukone: दीपिका पादुकोण को इंडिया टुडे मूड ऑफ द नेशन सर्वे में एक बार फिर भारत की टॉप एक्ट्रेस चुना गया है। इससे 2023 के बाद अब भी उनका राज जारी रहेगा, जिससे इस साल भी देश की लीडिंग एक्ट्रेस के रूप में उनकी पोजीशन बनी हुई है। दीपिका पादुकोण की पॉपुलैरिटी में बढ़त हुई है, पिछले साल उनके पोल नंबर 23.8% से बढ़कर इस साल 24.7% हो गए हैं। 
 
दीपिका पादुकोण न सिर्फ भारत की टॉप सुपरस्टार हैं, बल्कि एक प्रॉमिनेंट ग्लोबल एंबेसडर भी हैं, जो इंटरनेशनल लेवल पर देश को रिप्रेजेंट करती हैं, जैसा कोई और नहीं कर सकता।

दीपिका ने सिर्फ़ एक साल में बॉक्स ऑफिस पर 3000 करोड़ की जबरदस्त कमाई करके इंडस्ट्री में अपना दबदबा दिखाया है। यह उपलब्धि साबित करती है कि वह सिर्फ़ एक लीडिंग एक्ट्रेस नहीं हैं, बल्कि बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस हैं।
 
दीपिका पादुकोण अपनी हालिया हिट फिल्मों से बड़ी सक्सेस को एंजॉय कर रही हैं। उनकी फ़िल्में, जिनमें पठान (1050.3 करोड़), जवान (1150 करोड़), फाइटर (337.2 करोड़) और कल्कि (1200 करोड़) शामिल हैं, ने दुनिया भर में 3680 करोड़ रुपए से ज़्यादा की कमाई की है। बॉक्स ऑफ़िस पर इस शानदार परफॉर्मेंस ने उन्हें भारत की टॉप एक्ट्रेस के रूप में स्थापित कर दिया है।