गुजरात में भी टैक्स फ्री हुई विवेक अग्निहोत्री की 'द कश्मीर फाइल्स'
विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी हैं। कश्मीरी पंडितों के दर्द को बताती इस फिल्म को दर्शकों और समीक्षकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा हैं। हर कोई इस फिल्म की तारीफ कर रहा है। ज्यादातर दर्शक फिल्म को देखने के बाद भावुक हो जा रहे हैं।
बीते दिन इस फिल्म को हरियाणा सरकार ने टैक्स फ्री कर दिया था। अब गुजरात सरकार ने भी 'द कश्मीर फाइल्स' को टैक्स फ्री कर दिया है। इस बात का ऐलान गुजरात के मुख्यमंत्री कार्यालय के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से किया गया है। लोग गुजरात सरकार के इस फैसले से काफी खुश है।
તમારો ખુબ ખુબ આભાર. આનાથી ગુજરાતના સામાન્ય લોકોને સ્વતંત્ર ભારતની સૌથી મોટી ટ્રેજેડી જોવામાં મદદ મળશે @kp_globalhttps://t.co/fvsUYGxqf3
— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) March 13, 2022
विवेक अग्निहोत्री ने भी गुजरात सरकार को इस कदम के लिए शुक्रिया कहा है। उन्होंने ट्वीट किया, आदरणीय भुपेंद्र पटेल आपका बहुत बहुत धन्यवाद इससे गुजरात के सामान्य लोगो को स्वतंत्र भारत की सबसे बडी ट्रेजेडी देखने में मदद मिलेगी।'
फिल्म कश्मीर फाइल्स को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म ने पहले दिन 3.55 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। वहीं दूसरे दिन इस फिल्म ने 8.50 करोड़ का कलेक्शन किया है। फिल्म ने पहले दिन के मुकाबले दूसरे दिन दोगुना कलेक्शन किया है। 'द कश्मीर फाइल्स' 2 दिन में 12.05 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है।
द कश्मीर फाइल्स इस वक्त बॉक्स ऑफिस पर इन राधे श्याम, गंगूबाई काठियावाड़ी और द बैटमैन के साथ टक्कर ले रही है। ये फिल्म देशभर में बहुत कम स्क्रीन पर रिलीज हुई है, हालांकि इसके बावजूद फिल्म ने बहुत शानदार बिजनेस किया है।
फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' कश्मीरी पंडितों की दुर्दशा पर आधारित है, जिन्हें घाटी में उग्रवाद के शुरुआती दिनों में कश्मीर से भगा दिया गया था। फिल्म साल 1990 में कश्मीर में हुए नरसंहार और उस दौरान हुई राजनीति को दिखाती है। इस फिल्म में अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, दर्शन कुमार, पल्लवी जोशी और पुनीत इस्सर जैसे कलाकार हैं।