विवेक अग्निहोत्री ने शुरू की अपनी अगली फिल्म 'द वैक्सीन वॉर' की शूटिंग
विवेक रंजन अग्निहोत्री ने जब से अपनी आने वाली फिल्म 'द वैक्सीन वॉर' का एलान किया है, तभी से ये फिल्म चर्चा में है। कुछ दिनों पहले फिल्ममेकर ने फिल्म के रिसर्च वर्क की एक झलक पेश की थी और अब उन्होंने लखनऊ में 'द वैक्सीन वॉर' का मुहूर्त शॉट शूट किया है, जोकि उनके फैंस के लिए किसी गुड न्यूज से कम नही है।
इस खबर की जानकारी अपने सभी फैंस के साथ शेयर करते हुए विवेक रंजन अग्निहोत्री ने मुहूर्त शॉट से क्लैप के साथ फिल्म की स्क्रिप्ट की एक तस्वीर पोस्ट की। उन्होंने कैप्शन लिखा, जीएम, हम नई चीजों के लिए जीते हैं। नई खुशी। नई हंसी। नई चुनौतियां।
उन्होंने लिखा, फिर भी, हम पुराने और स्थापित में सहज महसूस करते हैं और उससे चिपके रहते हैं। यह कॉन्ट्रडिक्शन एक सफरिंग है। खुशी पाने का सबसे तेज और पक्का तरीका- अनिश्चितता में कूद पड़ना है। द अननोन।
GM.
We live for new things. New happiness. New laughters. New challenges. Yet, we feel comfortable in the old & established and stick to it. This contradiction gives suffering.
'द वैक्सीन वॉर' विवेक रंजन की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है, जो मेडिकल फैटरनिटी और साइंटिस्ट्स के एंडलेस सपोर्ट और डेडिकेशन के लिए एक श्रद्धांजलि होगी। विवेक अग्निहोत्री ने पहले साझा किया है कि इस विषय पर रिसर्च करने और दर्शकों के सामने सही फैक्ट पेश करने में लगभग एक साल लग गया। फिल्म की कहानी 3200 पन्नों में लिखी गई है और 82 लोगों ने दिन-रात कहानी पर काम किया।
इसकी रिसर्च करने के लिए, टीम ने रियल साइंटिस्ट्स और वैक्सीन बनाने वाले लोगों से मुलाकात की। यह फिल्म इस बारे में है कि हमेशा विदेशों से आए इंडियन साइंटिस्ट्स के लिए यह कितना मुश्किल और दबाव भरा होता है।
'द वैक्सीन वॉर' 15 अगस्त 2023, स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज़ होगी। इसे हिंदी, अंग्रेजी, तेलुगु, तमिल, मलयालम, कन्नड़, भोजपुरी, पंजाबी, गुजराती, मराठी और बंगाली सहित 10 से ज्यादा भाषाओं में रिलीज़ किया जाएगा। फिल्म को पल्लवी जोशी ने प्रोड्यूस किया हैं। Edited By : Ankit Piplodiya