रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. ormax media trp list salman khans bigg boss tops list of most liked hindi tv shows
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: बुधवार, 14 दिसंबर 2022 (16:29 IST)

सलमान खान का 'बिग बॉस' ऑरमैक्स मीडिया की टॉप 3 मोस्ट लाइक्ड हिंदी टीवी शोज की लिस्ट में बरकरार

सलमान खान का 'बिग बॉस' ऑरमैक्स मीडिया की टॉप 3 मोस्ट लाइक्ड हिंदी टीवी शोज की लिस्ट में बरकरार | ormax media trp list salman khans bigg boss tops list of most liked hindi tv shows
मेगास्टार सलमान खान के 2010 में होस्ट के रूप में शामिल होने के बाद से 'बिग बॉस' भारत का सबसे लोकप्रिय टेलीविजन रियलिटी शो बन गया है। ऑरमैक्स मीडिया द्वारा इस हफ्ते के रिसर्च के अनुसार, ये शो ऑडियंस इंगेजमेंट के आधार पर 3 दिसंबर से 9 दिसंबर तक टॉप 3 मोस्ट लाइक्ड हिंदी टीवी शोज की लिस्ट में शामिल है। 

 
पिछले 13 सालों से शो में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने वाले सलमान खान भारत के सबसे लोकप्रिय रियलिटी शो बिग बॉस फेस बने हुए हैं। जिस पल से सुपरस्टार का नाम इस शो के साथ जुड़ा, इसने निस्संदेह दर्शकों के बीच एक अलग ही जोश पैदा कर दिया है। 
 
हर साल दर्शक ‍'बिग बॉस' के नए सीज़न के साथ सलमान खान को बतौर होस्ट शो पर देखने के लिए एक्साइटेड रहते है। यह शो अब अपने 16वें सीजन में है और सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला हिंदी टीवी शो बना हुआ है।
 
इसके अलावा, सलमान खान ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' और 'टाइगर 3' को लेकर दर्शकों के उत्साह को बरकरार रखा है। उनके प्रशंसक भी उन्हें स्क्रीन पर एक और दमदार परफॉर्मेंस के साथ देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
विवेक अग्निहोत्री ने शुरू की अपनी अगली फिल्म 'द वैक्सीन वॉर' की शूटिंग