गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Vivek Aginhotri calls The Vaccine War the most challenging film of his career shares BTS video
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: सोमवार, 18 सितम्बर 2023 (16:22 IST)

विवेक अग्निहोत्री ने शेयर किया 'द वैक्सीन वॉर' का बीटीएस वीडियो, बताया अपने करियर की सबसे चैलेंजिंग फिल्म

विवेक अग्निहोत्री ने शेयर किया 'द वैक्सीन वॉर' का बीटीएस वीडियो, बताया अपने करियर की सबसे चैलेंजिंग फिल्म | Vivek Aginhotri calls The Vaccine War the most challenging film of his career shares BTS video
The Vaccine War BTS Video: अमेरिका में 'द वैक्सीन वॉर' की कई स्क्रीनिंग और प्रीमियर को शानदार और सरप्राइजिंग प्रतिक्रिया के बाद और हाल ही में रिलीज़ हुए ट्रेलर के साथ धमाल मचाने के बाद, जिसे रिस्पॉन्स मिला है, विवेक रंजन अग्निहोत्री इस बहुप्रतीक्षित फिल्म में भारतीय महिलाओं की महिमा को उजागर करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
 
विवेक अग्निहोत्री का फिल्म बनाने के प्रति जुनून और उत्साह उन्हें भारतीय सिनेमा में सबसे प्रतिभाशाली और ईमानदार फिल्म निर्माता बनाता है। विवेक अपनी अपकमिंग फिल्म 'द वैक्सीन वॉर' बनाने के लिए अपनी कोशिशों में लगे हैं, जो कि उनके द्वारा पहले की गई फिल्म से भी अलग है। अब विवेक अग्निहोत्री ने फिल्म की रिलीज से पहले अपनी इस फिल्म का एक एक्सक्लूसिव मेकिंग वीडियो जारी किया है।
 
विवेक ने द वैक्सीन वॉर का एक बिहाइंड-द-सीन मेकिंग वीडियो साझा किया हैं और तकनीकी पहलू के लिहाज से फिल्म को अपने करियर की सबसे चुनौतीपूर्ण फिल्म बताया हैं। उन्होंने यह भी कहा हैं कि द वैक्सीन वॉर के साथ, वह एक लेवल आगे बढ़ गए हैं और सबसे चुनौतीपूर्ण अभिनेताओं, अनुपम खेर, नाना पाटेकर, सप्तमी गौड़ा और पल्लवी जोशी, राइमा सेन, गिरजा ओक, निवेदिता भट्टाचार्य, यज्ञ तुरलापथ और मोहन कपूर के साथ जुड़ गए हैं। 
 
फिल्म निर्माता ने फिल्म के लिए अपडेटेड टेक्निकल टूल्स का इस्तेमाल किया हैं और फिल्म को स्टैंडर्ड के अनुरूप बनाने के लिए उनके पास सबसे अच्छे तकनीकी टूल्स हैं। इस मेकिंग वीडियो को अपने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए विवेक रंजन अगिहोत्री ने कैप्शन दिया, सबसे चुनौतीपूर्ण अभिनेताओं के साथ तकनीकी रूप से मेरे करियर की सबसे चुनौतीपूर्ण फिल्म। द वैक्सीन वॉर 28 सितंबर 2023 को दुनिया भर में रिलीज हो रही है।
 
वीडियो में द वैक्सीन वॉर की पूरी कास्ट और क्रू शामिल है और टीम फिल्म के एक अहम सीक्वेंस की शूटिंग करती नजर आ रही है। दर्शकों को एक स्टैंडर्ड और सेटिस्फाइंग प्रोडक्ट देने के लिए एक्टर्स के समर्पण और विवेक रंजन अग्निहोत्री के जुनून और कड़ी मेहनत को इस बात के सबूत के रूप में देखा जा सकता है कि फिल्म मेकर ने फिल्म बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
 
इस फिल्म में अनुपम खेर, नाना पाटेकर, सप्तमी गौड़ा और पल्लवी जोशी मुख्य किरदार में होंगे। पल्लवी जोशी और आई एम बुद्धा द्वारा निर्मित, 28 सितंबर 2023 को केवल हिंदी, तमिल और तेलुगु में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
फिल्म 'सुखी' में बिल्कुल नए अवतार में नजर आएंगी शिल्पा शेट्टी