मंगलवार, 15 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Virta Kohli daughter, Anushka Sharma Daughter, Vaamika photo
Written By
Last Updated : सोमवार, 24 जनवरी 2022 (13:13 IST)

विराट-अनुष्का की बेटी वामिका की पहली फोटो आई सामने, अब अनुष्का ने की यह अपील

Virta Kohli daughter
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे है तीसरे एक दिवसीय क्रिकेट मैच में जैसे ही ‍विराट कोहली ने अपना अर्द्धशतक पूरा किया, कैमरा अनुष्का शर्मा पर गया जो अपनी बेटी के साथ खड़ी होकर मैच देख रही थी। 
 
अनुष्का की गोदी में बेटी वामिका भी थी। अनुष्का खुश होकर उसे बता रही थी कि देखो तुम्हारे पापा के 50 रन पूरे हो गए। इस बहाने पहली बार लोगों को विराट की बेटी का चेहरा देखने को मिला। 



विराट और अनुष्का की बेटी एक साल की हो गई है, लेकिन अभी तक उसका चेहरा आम लोगों से छिपा कर रखा था। जैसे ही कल मैच में लोगों ने वा‍मिका को देखा फौरन उसका फोटो वायरल हो गया। 
 
जब यह बात अनुष्का को पता चली उन्होंने अपील की कि उनकी बेटी का फोटो पब्लिश ना करें। इसका कारण मैं पहले ही बता चुकी हूं। हमें पता नहीं था कि कैमरा हम पर है। 


 
अब लोग भी मजे ले रहे हैं कि क्रिकेट स्टेडियम पर कैमरे की आंख से कोई हरकत छुपी नहीं रह सकती है और ऐसे में अनुष्का का यह कहना कि हमें नहीं पता था हास्यास्पद है। 
 
कुछ लोगों को यह भी समझ नहीं आ रहा है कि आखिर वा‍मिका का चेहरा क्यों इतना छिपाया जा रहा है। 

ये भी पढ़ें
मल्लिका शेरावत ने बिकिनी में सेक्सी पोज के साथ ग्रीन टी पीते हुए किया वीडियो शेयर