• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Vijaypat Singhania got emotional after watching the first screening of Vanvaas
Last Modified: बुधवार, 11 दिसंबर 2024 (12:47 IST)

वनवास की स्पेशल स्क्रीनिंग में पहुंचे विजयपत सिंघानिया, फिल्म देख हुए भावुक

Vijaypat Singhania got emotional after watching the first screening of Vanvaas - Vijaypat Singhania got emotional after watching the first screening of Vanvaas
'गदर 2' की सफलता के बाद निर्देशक अनिल शर्मा फिल्म 'वनवास' लेकर आ रहे हैं। इस फिल्म में उत्कर्ष शर्मा और अनिल शर्मा अहम किरदार में नजर आने वाले हैं। हाल ही में 'वनवास' की स्पेशल स्क्रीनिंग आयोजित की गई, जिसमें विजयपत सिंघानिया ने सालों बाद सार्वजनिक तौर पर शिरकत की। 
 
यह फिल्म, जो पारिवारिक धोखे और व्यक्तिगत संघर्ष की कहानी है, सिंघानिया को बहुत प्रभावित कर गई। 84 साल के विजयपत सिंघानिया, जो कभी भारत के सबसे बड़े और मशहूर टेक्सटाइल ब्रांड के टॉप बिजनेसमैन थे, अब बहुत कम ही किसी इवेंट में नजर आते हैं।
 
ज़ी स्टूडियोज़ के साथ वनवास को डायरेक्ट कर रहे अनिल शर्मा पहले भी गदर: एक प्रेम कथा और गदर 2 जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं। अब ये टीम अपनी तीसरी फिल्म वनवास के साथ एक बार फिर दर्शकों का दिल जीतने की तैयारी कर रही है।
 
अनिल शर्मा द्वारा लिखे, प्रोड्यूस और डायरेक्ट किए गए वनवास को 20 दिसंबर 2024 को थिएटर्स में रिलीज किया जाएगा। ज़ी स्टूडियोज़ द्वारा वर्ल्डवाइड रिलीज की जाने वाली इस फिल्म में नाना पाटेकर, उत्कर्ष शर्मा और सिमरत कौर लीड रोल में नज़र आएंगे।
 
ये भी पढ़ें
कपूर खानदान ने की पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात, राज कपूर की 100वीं जयंती पर किया आमंत्रित