• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. raj kapoor 100th birth anniversary kapoor family meet pm narendra modi
Last Modified: बुधवार, 11 दिसंबर 2024 (14:20 IST)

कपूर खानदान ने की पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात, राज कपूर की 100वीं जयंती पर किया आमंत्रित

raj kapoor 100th birth anniversary kapoor family meet pm narendra modi - raj kapoor 100th birth anniversary kapoor family meet pm narendra modi
भारतीय सिनेमा के शोमैन राज कपूर की 14 दिसंबर को 100वीं जयंती है। इस मौके पर कपूर परिवार एक विशेष आयोजन करने जा रहा है। कपूर फैमिली द्वारा 14 दिसंबर को आरके फिल्म फेस्टिवल रखा गया है। इस फिल्म फेस्टिवल के लिए पूरा कपूर खानदान पीएम नरेंद्र मोदी को निमंत्रण देने के लिए भी गया। 
 
रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, करीना कपूर, सैफ अली खान, करिश्मा कपूर, नीतू कपूर, रिद्दिमा कपूर समेत अन्य ने 10 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राज कपूर के 100 साल पूरे होने पर न्यौता देने पहुंचे थे। 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Alia Bhatt (@aliaabhatt)

करिश्मा, करीना, आलिया समेत कपूर फैमिली के बाकी मेंबर्स ने भी पीएम मोदी संग मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है। आलिया भट्ट ने पीएम मोदी संग मुलाकात की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, कला कालातीत है। और कभी-कभी आगे बढ़ने के लिए, हमें पीछे मुड़कर देखना चाहिए और सीखना चाहिए। 
 
आलिया ने लिखा, श्री राज कपूर का प्रभाव वास्तव में वैश्विक था। उन्होंने अपनी बनाई फिल्मों और अपनी कहानियों से पूरी दुनिया में अपनी छाप छोड़ी। हमारे आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा श्री राज कपूर के जीवन और किंवदंती को याद करते हुए एक सुंदर दोपहर बिताने के लिए आमंत्रित किया जाना मेरे लिए बहुत सम्मान की बात थी।
 
उन्होंने लिखा, उनकी कहानियों को सुनने मात्र से ही मुझे बहुत कुछ सीखने को मिलता है और उनकी विरासत प्रेरणा देती रहती है। हम 13 से 15 दिसंबर तक देश भर के 10 शहरों, 40 सिनेमाघरों और 135 स्क्रीन पर 'राज कपूर 100 फिल्म महोत्सव' के साथ उनकी कला के 100 शानदार वर्षों का जश्न मनाने के लिए रोमांचित हैं।
 
वहीं करीना कपूर ने पीएम मोदी संग मुलाकात की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, हम अपने दादा, महान राज कपूर के असाधारण जीवन और विरासत को मनाने के लिए माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा आमंत्रित किए जाने पर बेहद विनम्र और सम्मानित महसूस कर रहे हैं।
 
उन्होंने लिखा, इस विशेष दोपहर के लिए श्री मोदी जी को धन्यवाद। इस मील के पत्थर को मनाने में आपकी गर्मजोशी, ध्यान और समर्थन हमारे लिए बहुत मायने रखता है। जैसा कि हम दादाजी की कलात्मकता, दृष्टि और भारतीय सिनेमा में योगदान के 100 शानदार वर्षों का जश्न मनाते हैं, हम उनकी विरासत के कालातीत प्रभाव का सम्मान करते हैं, जो हमें और आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करता रहेगा।
 
करीना कपूर के बेटे जेह और तैमूर पीएम मोदी संग मुलाकात के दौरान मौजूद नहीं थे, ऐसे में करीना ने अपने बच्चों के लिए भी इसे स्पेशल बनाना का सोचा। करीना ने जेह और तैमूर के लिए पीएम मोदी से ऑटोग्राफ लिया। एक्ट्रेस ने इसकी तस्वीर भी शेयर की है। तस्वीर पर जेह और टिम लिखा है, उसी पर पीएम ऑटोग्राफ दे रहे हैं। 
 
बता दें कि राज कपूर की 100वीं जयंती पर 'राज कपूर 100 : सेलिब्रेटिंग द सेंटेनरी ऑफ द ग्रेटेस्ट शोमैन' का आयोजन किया जाने वाला है। यह तीन दिवसीय उत्सव 13 से 15 दिसंबर तक चलेगा। इस दौरान राज कपूर की 10 प्रमुख फिल्मों की स्क्रीनिंग 40 शहरों और 135 सिनेमाघरों में की जाएगी। हर सिनेमा घर में टिकट की कीमत सिर्फ 100 रुपए होगी। 
 
ये भी पढ़ें
संजय लीला भंसाली की हीरामंडी : द डायमंड बाजार बनी 2024 की IMDb पर नंबर 1 पॉपुलर भारतीय वेब सीरीज