ऊपर से देखने में उनका रिश्ता बिल्कुल परफेक्ट नजर आता है। सौम्या के लिए अरमान के साथ उसकी शादी बड़ी खुशगवार नजर आती है, लेकिन अरमान का एक धोखे वाला पक्ष भी है, जिसके बारे में कोई नहीं जानता। क्या सौम्या को इस बात का एहसास होगा कि अरमान उसे धोखा दे रहा है?
अपने किरदार के बारे में बात करते हुए विजयेंद्र कुमेरिया कहते हैं, "मैं 'मोसे छल किए जाए का' हिस्सा बनकर बेहद उत्साहित हूं। जब मुझे इस शो की कहानी सुनाई गई, तो मुझे अरमान का किरदार बड़ा दिलचस्प लगा और मैं तभी समझ गया कि मुझे इस शो का हिस्सा बनना होगा।
मेरे किरदार में बहुत-से शेड्स हैं और मैं पूरे दिल से इसकी तैयारी कर रहा हूं। जहां दर्शक मुझे एक बड़े आकर्षक, महत्वाकांक्षी और सराहनीय व्यक्तित्व में देखेंगे, वहीं अरमान एक ऐसा किरदार है, जिसके दो चेहरे हैं और वो बहुत हेरफेर करता है। अरमान जैसा किरदार निभाना बड़ा दिलचस्प है, और मुझे उम्मीद है कि इसे देखने के लिए दर्शक भी उतने ही उत्साहित होंगे जितना कि मैं हूं।"