मंगलवार, 29 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Vidya Balan wants to work with Aamir Khan
Written By

इस खान के साथ विद्या को करना है काम

vidya balan
विद्या बालन, जिन्हें कठिन रोल चुनने के लिए जाना जाता है,  अपने बारे में कहती हैं कि वह एक लालची कलाकार हैं और हर अच्छे अभिनेता के साथ काम करना चाहती हैं। " मैं निश्चिततौर पर उनके साथ काम करना चाहूंगी, परंतु इसके लिए एक स्क्रिप्ट की जरूरत है। मैंने अभी तक किसी रोल या फिल्म के बारे में नहीं सोचा है।" विद्या ने यह बातें आमिर खान के साथ काम करने की इच्छा पर सवाल के जवाब में कहीं।

 
नेशनल अवार्ड विजेता विद्या को आमिर की दंगल बहुत पसंद आई और उन्हें लगता है फिल्म बहुत अच्छी शूट हुई है। "मुझे लगता है कि पहलवानी बहुत अच्छी फिल्माई गई। कलाकार, लेखन, निर्देशन, संगीत, गाने सब कुछ बहुत अच्छा था। यह बढ़िया फिल्म थी।" विद्या की अगली फिल्म 'बेगम जान' और 'तुम्हारी सुलु' हैं। 
ये भी पढ़ें
बिग बी की तारीफ से यामी गौतम हैं खुश