शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Vidhya Balan Radio Jockey
Written By

रेडियो पर अपनी आवाज़ का जादू बिखेरेंगी विद्या

रेडियो पर अपनी आवाज़ का जादू बिखेरेंगी विद्या - Vidhya Balan Radio Jockey
विद्या बालन अपनी काम में अलग-अलग और असाधारण प्रयोगों की वजह से हमेशा ही चर्चा में रही हैं। कहानी और द डर्टी पिक्चर जैसी उनकी फिल्में और उसके किरदार ने दर्शकों के दिलों पर खुब राज किया। अब एक बार फिर हम विद्या बालन को रेडियो जॉकी के रूप में देखेंगे फिल्म 'तुम्हारी सुलु' में। इसमें भी उनका किरदार थोड़ा हटकर होगा।   
 
वैसे तो विद्या बालन का इस फिल्म में छोटा ही रोल है, पर उनका यह अलग कैरेक्टर कमाल का है। इसी के चलते सुत्रों से पता चला है कि कई रेडियो स्टेशन विद्या को अपने स्टेशन में उनके लिए एक अलग शो होस्ट करने के लिए बुला रहे हैं। तो अब जब विद्या ने शूटिंग खत्म कर ही ली है तो वे मानती हैं कि सच में रेडियो शो होस्ट करना एक बेहतरीन आइडिया है, और खासकर उस वक्त, जब मूवी प्रमोशन का टाइम है!
 
एक सुत्र के अनुसार विद्या के पास इस काम के लिए काफी प्रस्ताव आ रहे हैं और वे मानती हैं कि शो होस्ट करना उनके लिए बहुत मजेदार होगा। वे उम्मीद रखती हैं कि सब ठीक तरीके से हो जाएगा। 
 
विद्या फिल्म और उसके रोल के बारे में कहती हैं कि "आरजे बनने में मुझे बडा मज़ा आता है। क्योंकि एक तो मुझे बातें करना बहुत पसंद है और साथ ही मैंने इस रोल में पहले भी, लगे रहो मुन्नभाई में काम किया है।" हां पर आपको बता दें कि तुम्हारी सुलु में इनका रोल उस रोल से बहुत ही अलग है। 
  
निर्देशक सुरेश त्रिवेणी द्वारा निर्देशित 'तुम्हारी सुलु' में थिएटर एक्टर्स मानव कौल और नेहा धुपिया ने भी काम किया है। इसके प्रदर्शित होने की संभावित तारीख 1 दिसंबर बताई जा रही है। 
ये भी पढ़ें
राजस्थान घुमा रहे हैं बॉलीवुड के किंग खान