मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Vicky Kaushal, Sardar Udham Singh, OTT
Written By
Last Modified: शनिवार, 29 मई 2021 (14:42 IST)

विकी कौशल की ‘सरदार उधम सिंह’ भी ओटीटी पर!

विकी कौशल की ‘सरदार उधम सिंह’ भी ओटीटी पर! - Vicky Kaushal, Sardar Udham Singh, OTT
सिनेमाघर को बंद हुए लंबा समय हो गया है और ‍स्थिति सामान्य होने में ‍कितना समय लगेगा, बताया नहीं जा सकता इसलिए फिल्म निर्माता अपनी फिल्मों को ओटीटी पर बेचना ही सही समझ रहे हैं, भले ही मुनाफा कम हो। जब सलमान खान जैसे ‍सितारे की मूवी ‘राधे’ ओटीटी पर दिखा दी गई है तो छोटे सितारों का क्या कहना। 
 
खबर है कि विकी कौशल की ‍फिल्म ‘सरदार उधम सिंह’ भी अब ओटीटी प्लेटफॉर्म को दी जा रही है। यह फिल्म अक्टोबर 2020 में रिलीज होनी थी, लेकिन नहीं हो पाई। फिर जनवरी 2021 में रिलीज करने की बात कही गई, तब भी कोरोना का प्रकोप कम नहीं हुआ था। कितना इंतजार करते? अब यह मूवी अगस्त में ओटीटी पर सीधे दिखा दी जाएगी। 
 
नाम से ही जाहिर है कि यह मूवी क्रांतिकारी सरदार उधम सिंह की बायोपिक है जिसमें यह रोल विकी ने निभाया था। सरदार उधम सिंह ने ब्रिटिश इं‍डिया के पूर्व लेफ्टिनेंट गर्वनर माइकल ओ डायर को मार दिया था जिसने जलियांवाला बाग गोलीकांड के आदेश दिए थे। 
ये भी पढ़ें
जैकलीन फर्नांडिस ने हासिल की यह खास उपलब्धि, इस लिस्ट में जगह बनाने वाली एकमात्र एक्ट्रेस बनीं