हाल ही में फिल्म के प्रमोशन के लिए विक्की कौशल और निर्देशक शूजीत सरकार 'द कपिल शर्मा शो' में पहुंचे। लेकिन क्या आपको पता है इस फिल्म में विक्की कौशल द्वारा निभाए गए किरदार के लिए कभी इरफान खान को चुना गया था।
शो में विक्की कौशल ने खुद को दिवंगत अभिनेता इरफान खान का प्रशंसक बताया। इस दौरान अर्चना पुरन सिंह ने बताया कि कैसे नायक को एक कठिन भूमिका निभानी है और इसके शीर्ष पर इरफान खान को पहली बार भूमिका निभाने के लिए चुना गया था।

बता दें कि इरफान खान इस फिल्म में काम करने वाले थे। लेकिन बीते साल उनका निधन हो गया था। वह एक गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे। इरफान के निधन के बाद उनके इस किरदार को निभाने की जिम्मेदारी विक्की कौशल को मिली।