बदलापुर वाले निर्देशक से वरुण धवन का बदला!
वरुण धवन को लेकर श्रीराम राघवन ने 'बदलापुर' नामक फिल्म बनाई थी। यह फिल्म वरुण के करियर का अहम मोड़ साबित हुई। 'बदलापुर' के बाद यह स्वीकारा गया कि वरुण अभिनय भी कर सकते हैं और लीक से हट कर रोल निभाने में उनकी दिलचस्पी भी है।
श्रीराम राघवन ने अपनी अगली फिल्म का ऑफर भी वरुण को दिया, लेकिन स्क्रिप्ट सुनने के बाद वरुण ने काम करने से मना कर दिया। ऐसा नहीं था कि वरुण को स्क्रिप्ट पसंद नहीं आई, लेकिन वे एक दृष्टिहीन युवक की भूमिका निभाने के लिए तैयार नहीं हुए।
सूत्रों का कहना है कि 'काबिल' में रितिक रोशन दृष्टिहीन बने हैं। उसके बाद वरुण को इसी तरह की भूमिका निभाने में दिलचस्पी नहीं है। वे किसी भी तरह की तुलना से बचना चाहते हैं। साथ ही इस रोल के लिए उन्हें काफी मेहनत की करना पड़ती जिसके लिए वरुण तैयार नहीं हुए और उन्होंने श्रीराम राघवन को फिल्म करने से इनकार कर दिया।
राघवन को वरुण की 'ना' सुनकर झटका लगा है। वे निश्चित मान रहे थे कि वरुण उनकी फिल्म को अस्वीकार नहीं करेंगे। हालांकि उन्होंने आगे बढ़ते हुए वरुण की जगह 'मिर्जिया' वाले हर्षवर्धन कपूर को ले लिया है।